सपा के पूर्व विधायक अब्दुल कलाम गरीबो एवं असहायो का लगातार कर रहे है मदद
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर :- मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने इस करोना संकटकाल में लगातार गरीबों एवं असहायो का मदद आवश्यक वस्तु एवं राशन कीट बनवाकर बॉट कर रहे हैं
खलीलाबाद के अपने निजी आवास पर मंगलवार को सैकड़ों गरीबों को राशन का किट देकर जिसमें आटा चावल दाल सर्फ साबुन , तेल मसाला आदि चीजों का किट बनवाकर मेहदावल, बखिरा , खलीलाबाद मे लगातार बांटवा रहे हैं उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार के प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी झूठा आरोप लगाते हैं कि हमारे सपा के लोग आम जनमानष के मदद में नहीं आ रहे हैं ,लेकिन यह आरोप निराधार है हम लोग सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गरीब लोगों बराबर मदद करते जा रहे हैं लेकिन भाजपा के लोग सिर्फ करोना का भय दिखाकर के लोगों को डरा रहे हैं और बाकी जो लोग भूख प्यास से गरीबी से मर रहे हैं उनका ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकारी तन्त्र लूट,खसोट मे लगा हुआ है सरकारी योजनाओ का गरीबो को कोई लाभ नही मिल रहा है लोग बाग परेशानी एवं खस्ता हालत में अपने जीवन को जी रहे हैं इस पर सरकार को चाहिए तुरंत लोगों की मदद में आए