सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ रंगोली प्रतियोगिता
*बच्चो ने रंगोली के माध्यम से दिया संदेश जय श्रीराम नारों से गुंजा परिसर…….*
*मुख्यतिथि के रूप में पहुँचे बीजेपी सदर विधायक जय चौबे ने भगवान श्रीराम का आरती कर दीपोत्सव पर डाला प्रकाश………*
*संतकबीरनगर-* सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रांगण में ‘‘रंगोली, दीया व कैण्डल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारो हाऊस क्रमशः रेड, ग्रीन, ब्लू व यैलो हाऊस के बच्चो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती और पूर्वांचल के मालवीय कहे गए स्वर्गीय पण्डित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। एकेडमी के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी के साथ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे बीजेपी के सदर विधायक जय चौबे ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद एकेडमी में आयोजित ‘‘रंगोली प्रतियोगिता’’ का निरीक्षण किया। प्रतियोगिता में रेड और ब्लू हाउस ने शानदार प्रदर्शन किया। एकेडमी में बतौर मुख्यातिथि के रूप में आये विधायक जय चौबे ने निरीक्षण के दौरान सभी बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली की तारीफ करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।सेना के बल को बढ़ाने से लेकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के फार्मूले को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित करने वाले छात्र छात्राओं की प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भी जमकर तारीफ करते उन्हें उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके बाद भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान के भेष भूषा में नहर आये एकेडमी के बच्चों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, भगवान श्रीराम, माता सीता,लक्ष्मण और हनुमान बने बच्चों के साथ सेल्फी लेने वालों में भी होड़ मची रही। इस दौरान पूरा एकेडमी परिसर श्रीराम के नारों से गुंजायमान नजर आया। एकेडमी के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और विधायक जय चौबे के साथ एकेडमी परिवार ने भगवान राम,माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान बने बच्चो की आरती करते हुए उन्हें प्रणाम किया। इस दौरान एकेडमी प्रबंध तंत्र ने एकेडमी के सभी स्टॉफ को मिठाई और वस्त्र वितरित किया।इस अवसर पर सदर विधायक जय चौबे ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में ज्ञान के प्रकाश को प्रज्वलित करने के लिए मनाई जाती है, जीवन में बहुत से पहलु होते है, जीवन के प्रत्येक पहलू में आपके ध्यान तथा ज्ञान केे प्रकाश की आवश्यकता होती हैं। *जबकि प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि दीपावली का पर्व अन्धकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है और इसी तरह ये हमारे जीवन में भी खुशियों का उजाला भर देता है।*