संतकबीरनगर :सूर्या इंटर नेशनल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में वर्चुवल टीचर पैरेन्टस मेटिंग का आयोजन नवीन सत्र 2020-21 संपन्न हुआ इस दौरान अभिभावकों ने अपने बच्चों की ऑनलाइन टेस्ट का परीक्षा परिणाम जाना और अपने बच्चों के शैक्षिक स्तर की जानकारी अध्यापकों से शेयर की। कोविड-19 जैसे वैश्विक आपदा को देखते हुए हुए शिक्षक अभिभावक का सम्मेलन सम्पन्न हुआ । शिक्षक और अभिभावक मीटिंग का जायजा लेने के लिए एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी सभी क्लास में पहुचे और शिक्षकों से जानकारी हासिल की । स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस दौर में अभिभावक एवं विद्यार्थियों की जिम्मेदारी और सोच में बढ़ोत्तरी हुई है। कोविड-19 जैसे आपदा में भी शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए शिक्षण कार्य को जारी रखा। डा. चतुर्वेदी ने बताया कि अब तक जो भी शिक्षण कार्य सम्पन्न हुए है, उसी को लेकर शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया था और ऑनलाइन टेस्ट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। ऑनलाइन टेस्ट में प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि इस आपदा काल में शरीर की सुरक्षा के साथ शिक्षा प्राप्त करने के लिए सभी को लगन के साथ कठिन परिश्रम करना होगा। ऑनलाइन टेस्ट में छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया इसी की जानकारी के लिए शिक्षक अभिभावक ऑनलाइन मीटिंग करते हुए छात्र छात्राओं का परीक्षा फल अभिभावकों तक पहुंचाया गया है ताकि अभिभावक अपने बच्चों का शैक्षिक का स्तर जान सके। । जो विद्यार्थी अभी तक अपना पंजीकरण/प्रवेश नहीं करा पाये है, वह विद्यालय से सम्पर्क कर जल्द से जल्द प्रवेश सुनिश्चित करा ले।