हाटस्पाट ने शराब के शौकिनो को आशाओं को दिया झटका
रिपोर्ट:- सत्य प्रकाश
मगहर:- एक महीने से बन्द हैं वीयर व शराब की दुकानें
संत कबीर नगर।कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है।वहीं शराब के शौकीन लोगों की आशा को हाटस्पाट से शराब की दुकानें बन्द होने से जबरदस्त झटका दिया है।लाकडाउन में ढील नहीं मिलने से शराब नहीं मिल पाने की समस्या से जूझना पड़ा रहा है।
नगर पंचायत मगहर में जनपद में सबसे अधिल कोरोना महामारी के पाजिटिव मरीज पाए गए हैं।जिसके कारण कस्बे को हाटस्पाट और जिला को रेड जोन में डाल दिया गया है।लाकडाउन-3 में नगर के नागरिकों को आशा थी कि कुछ छूट के साथ शराब की दुकानें भी खोली जाएंगी।शराब पीने वालों को डेढ़ महीने से शराब नहीं मिल रही थी।सरकार ने लाकडाउन-3में कुछ रियायत देते हुए शराब व वीयर की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया। लेकिन जनपद रेड जोन में होने के कारण शराब और वीयर की दुकानों को प्रशासन ने बन्द करने का निर्देश दिया है।प्रशासन के द्वारा शराब और वीयर की दुकानों के बन्द करने के निर्णय से शराब व वीयर का शौक रखने वाले लोगों की इच्छाओं को जबरदस्त झटका लगा है।