हिंदी हमारी राजभाषा है इसका सम्मान करे : डा० उदय प्रताप चर्तुवेदी ,समाज सेवी / प्रबन्धक सुर्या इण्टरनेशन एकडमी
*संतकबीर नगर* * सुर्या एकेडमी के प्रबंध निदेशक व समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने हिंदी दिवस की सभी जनपद वासियो को शुभ कामना बधाई दी उन्होने कहा कि हिंदी हमारी राष्टभाषा है हिंदी है तो हम है हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है उन्होने बताया कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। और राष्टभाषा हिंदी को और बढ़ावा देना होगा। हिंदी हमारी मातृभाषा है जिसे हम गर्व के साथ स्वीकार करते हैं।* *जीवन में भाषा का महत्व होता है और भाषा के माध्यम से विचारों का आदान प्रदान करते हैं।हम सभी को अपनी भाषा का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य भी है।* *उन्होने बताया की हमारे देश का सांस्कृतिक इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है और अपनी संस्कृति को समझने के लिए हमें हिंदी का जानना अति आवश्यक है हिंदी में कई ऐसी रचनाएं* हैं *जिन्हें पढ़कर अपने जीवन में बदलाव लाया जा सकता है इस तरह की रचनाओं को पढ़ने के लिए हमें हिंदी का सीखना अत्यंत जरूरी है जैसे हिंदी बोलने और सीखना दोनो परिवार से ही शुरु होता है
अतः इस अवसर पर समस्त देश वासियो को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभ कामना ।