हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज में सकुशल संचालित हो रहा मूल्यांकन कार्य
रिपोर्ट :- अभिषेक वर्मा
संतकबीरनगर-हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज में बोर्ड के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। मूल्यांकन कार्य हो रहा है। कोरोना को लेकर सेंटर पर सैनिटाइजर समेत स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। जिलाविद्यालय निरीक्षक डॉ गिरीश सिंह बुधवार को सेंटर पर पहुंचे, कहा- अलर्ट रहकर मूल्यांकन कार्य करें। प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह ने शिक्षकों को करोना से बचने के लिए दिये गए निर्देश से अवगत कराया।
प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने कहा कि कि विद्यालय को सेनेटाइज कराकर मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ किया गया है, सभी परीक्षकों को साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था, सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स की समुचित व्यवस्था है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थर्मल स्कैनर से जाँच कर मूल्यांकन कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। 15887 कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। कुल 54 प्रधान परीक्षक तथा 306 परीक्षक उपस्थित रहे।