56 दिन बाद भी मगहर को नहीं मिली लाक डाउन की छूट
रिपोर्ट:- सत्य प्रकाश
संत कबीर नगर।कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए देश में लाक डाउन लगा दिया गया है।तीन चरण के समाप्त होने के बाद चौथे चरण में भी मगहर को किसी तरह की छूट अथवा ढील नहीं दी गई।जिससे नगर के लोग काफी परेशान हो रहे हैं।सभी के जुबान पर एक ही सवाल 56 दिन बीत गए कब लाक डाउन में छूट मिलेगी।
देश के प्रधान-मंत्री मोदी का सीना 56इंच का होने की चर्चा पूरे देश में कुछ दिन पूर्व में तेजी से हो रहा था।आज वही 56 इंच सीना वाले पीएम ने कोरोना वायरस से बचाने के लिए पूरे देश में लाक डाउन घोषित किया।जिसके 54 दिन(तीन चरण) बीत गए।चौथे चरण में केन्द्र सरकार द्वारा एक गाइडलाइन जारी किया गया।जिसमे दुकानो के खुलने और आवागमन में छूट दीये जाने के लिये राज्य सरकार से कहा है।जिसके क्रम सोमवार की देर शाम मुख्यमंत्री ने कुछ छूट दीये जाने की घोषणा की।
नगर के लोग का चौथे चरण लाक डाउन का दुसरा दिन मंगलवार बीत गया लेकिन मगहर को किसी तरह की छूटे नहीं मिली है।इस तरह से नगरवासियों के आशाओं पर पानी फिर गया।इस पीछे कस्बे में एक युवक व उसके परिवार के 28 सदस्यों में कोरोना पाजिटिव के पाये जाने से पूरे नगर को हाटस्पाट बन गया है।जिसके कारण चारो तरफ से सील कर दिया गया है।उसके बाद सभी का इलाज हुआ जिसमे परिवार के 21लोग इलाज के बाद ठीक हो गए और उन्हें घर भेज दिया गया है।नगर वासियों को आशा हुई कि चौथे चरण के लाक डाउन में कुछ ढील मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।अब कस्बे के निवासी आपस में चर्चा कर रहे 56 इंच सीना वाले सरकार ने मगहर को 56 दिन के बाद भी कोरोना लाक डाउन में कोई ढील न देते हुए घरों में ही रहने का निर्देश दिया है।इस सम्बंध उप जिलाधिकारी सदर एस पी सिंह ने बताया कि मगहर कस्बे से 25अप्रैल को कोरोना संक्रमित मिला था।उसके 28दिन के अन्दर कोई अन्य कोरोना मरीज नहीं मिलते हैं और सब कुछ सामान्य रहेगा तभी लाक डाउन में शोसल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के साथ ही ढील दी जाएगी।