चक्रवात में छप्पर,टिनसेड उड़े,गिरे पेड़ विद्युत आपूर्ति हुई बाधित
रिपोर्ट:- सत्य प्रकाश
सन्त कबीर नगर।सोमवार की शाम अचानक उठे चक्रवाती तुफान से मगहर कस्बा सहित आस पास के ग्रमीण क्षेत्रों काफी नुकसान हुआ है।जिसके चपेट में आने से छप्पर,टीनसेड उखड़ गए।इसके साथ ही कई जगहों पर तार गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।जिसके कारण मंगलवार दोपहर तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है।
बेमौसम चक्रवाती बरसात ने किसानों की खड़ी और कटाई की गई गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है।तेज आंधी से एक काश्तकार के खेत से दूसरे किसान के खेतों में गेहूं की कटी हुई दांठ उड़ कर चली गई।जिससे किसानो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।तो वहीं दुसरी तरफ तेज आंधी के कारण ग्राम गणसरपार में जोखन पुत्र शिव नारायण,रामसमुझ पुत्र सूरजू,अंगद पुत्र रामप्रसाद का छप्पर और टीनसेड उखड़ कर कुछ दूरी पर जा गिरे थे।जिसके कारण गरीब परिवार को आसमान के तले रात गुजारनी पड़ी।नगर के मोहल्ला अंधियारी बाग निवासी ललऊ पुत्र हाफिज समसुद्दीन की कच्ची दीवार भी तेज आंधी में गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक का स्थानीय चिकित्सक से प्राथामिक उपचार कराया गया।इसके अलावा चक्रवात की चपेट में आने से विद्युत तार एवं पोल गिर जाने से मगहर तथा आस पास क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है।