लाकडाउन-2 का पालन कर घर में वास कर हरायें कोरोना:अश्विनी कुमार गुप्ता
रिपोर्ट:- सत्य प्रकाश
सन्त कबीर नगर।कोरोना वैश्विक महामारी से देश के नागरिकों को बचाने के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लाकडाउन 2 की घोषणा की है।जिसका पालन करते हुए नगर के नागरिक अपने घरों में सुरक्षित रहें।उक्त विचार पूर्व चेयरमैन अश्विनी कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया।
उन्होनें कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व जुझ रहा है।जिसके चपेट में भारत देश भी आ चुका है।कोरोना से बचने के लिए दो चरण में लाक डाउन किया गया है।उन्होनें नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लाकडाउन का कड़ाई से पालन करें।नगर में निवास करने वाले सभी गरीब,मजबूर और असहाय लोगों की हर सम्भव मदद की जा रही है।उन्होनें कहा कि घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर मास्क लगा कर ही निकलें।इसके साथ ही सामाजिक दूरी भी बनाये रखें।