बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा जिला पंचायत सदस्य बबिता अखिलेश तिवारी द्वारा सैकङो जरूरतमंदों को वितरित किया भोजन सामग्री
रिपोर्ट:- जगन्नाथ मिश्र
सुल्तानपुर:- 👉महिलाओ द्वारा तैयार किया गया स्वनिर्मित 500 मास्क का किया वितरण
👉निरन्तर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सेवा में लगी हैं जिलाध्यक्ष भाजपा म.मो. बबिता अखिलेश तिवारी
👉प्रयास है की जनपद का कोई भी असहाय व गरीब भूखा नहीं रहने पाए
👉जिले की भाजपा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बबिता अखिलेश तिवारी के द्वारा इसौली विधानसभा के कई गावों में निरन्तर असहाय निराश्रित महिलाओं एवं पुरुषों को भोजन सामग्री का पैकेट व मास्क वितरित किया जा रहा है
👉जिला अध्यक्ष ने कहा सैकड़ों असहाय निराश्रित महिलाओं को आटा दाल तेल चावल खाद्य को वितरित किया उन्होंने कहा कि वितरण कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा
👉जरूरतमंद व निराश्रित लोगों को चिन्हित करके प्रतिदिन यह कार्य संपादित किया जा रहा है
👉उन्होंने कहा कि इस समय हमारा देश करोना की महामारी से गुजर रहा है ऐसे में समाज के सभी समर्थ प्रभावशाली व समर्थ लोगों को असहाय व गरीबों की मदद के लिए आगे बढ़ चढ़कर आ रहे और आना भी चाहिए जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इस सामग्री के वितरण का कार्यक्रम पूरे जनपद में चलता रहेगा
👉उन्होंने कहा की इस मुश्किल घड़ी में मेरे और मेरे परिवार तथा मेरी महिला मोर्चा की बहनों द्वारा जरूरतमंदों तक मदद करने की छोटी सी कोशिश की जा रही है जो निरंतर चलती रहेगी