लॉक डाउन : कुशीनगर में शख्त दिख रही है सिधुआ चौकी पुलिस
रिपोर्ट:-गोल्डन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : जनपद की पडरौना कोतवाली सिधुआ चौकी पुलिस सरकार व शासन प्रशासन के आदेशों व लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने मे सख्त नजर आ रही है। वही पडरौना थाना क्षेत्र के चर्चित गांव बसहिया बनवीरपुर,जंगल बनवीरपुर, सुखपुरा गांव के आलावा मोहनपट्टी,परसौनीकला,सिधुआ बाजार समेत आदि चौराहो के दुकानदार आदि को समझाते हुये लोगो को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने का सुझाव दिया। जबकि क्षेत्र के पडरौना-तमकुही रोड मुख्य मार्ग के बीच सिधुआ बाजार में ही चौकी पुलिस पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बिना मतलब के बाहर निकल रहे लोगों से अपील कर के लॉक डाउन के नियमों का पालन करने और फेस मास्क लगाने का सख्त निर्देश दिया वही लोगों से यह भी बताया की आप अपने घरो मे रहे आवश्यक कार्य पड़ने पर ही बाहर निकले अन्यथा बाहर ना निकले। बिना मतलब के बाहर घुमने वालो को प्यार से सरकार के नियम व लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दे कर लोगों को घर भेज दिया और उन्हें दिशा निर्देशित करते हुये कहा कि अगर आप दुबारा बिना कार्य के बाहर दिखे तो लॉक डाउन के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी और सभी लोग निवेदन है।कि आप सभी फेस मास्क का जरूर लगाये।