ईद के मौके पर सभी क्षेत्र वासियों को दिए बधाई व शुभकामनाएं – विनय वर्मा
रिपोर्ट:- कृपाशंकर राय
लॉक डाउन के चौथे चरण में भी लगातार चल रहा विनय वर्मा का कारवां
गोरखपुर । कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ सभी क्षेत्रों में कारगर उपाय करते हुए हर स्तर से प्रयास कर रही है, विनय वर्मा से बातचीत के दौरान उन्होंने क्षेत्र के सभी सम्मानित जनता को ईद की मुबारकबाद देते हुए मुस्लिम भाईयों के बीच राशन सामग्री का वितरण कराया ,और वार्ड संख्या 61 के सभी क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग मुझे मिला जिसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा, यह मेरी सोच है कि कोई भी गरीब असहाय भूखा ना रह जाय, जरूरतमंदों व गरीबों के पास खाद्य सामग्री को पहुंचाने की व्यवस्था की जिससे सुगमता से गरीब असहाय के पास पहुंच जाए ,असहाय गरीबों के पास खाद्य सामग्री पहुंचती रहे । ताकि कोई भी परिवार भूखा न सोये , लॉक डाउन होने के बाद से ही निरन्तर वार्ड संख्या 61 के जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा के सौजन्य से ग्राम पंचायत गजपुर , ऊँचेर , जयंतीपुर में शरदेंदु कुमार व गुड्डू गुप्ता, महामंत्री व्यापार मण्डल कौड़ीराम रबिन्द्र गुप्ता, सलाउद्दीन अंसारी , एन अन्सारी, कृपाशंकर राय, मोहम्मद अमीन , साहब जान , जगरनाथ , राजपति , शैलेश आदि लोगों की उपस्थिति में निराश्रित व असहाय लोगों को राशन सामग्री वितरण किया गया, इस पुनीत कार्य को देखकर जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है कि श्री वर्मा जी के द्वारा किया जा रहा कार्य जो सरहनीय है । ईद के मौके पर राशन सामग्री पाकर मुस्लिम भाईयों का चेहरा खुशी से खिल उठा और श्री वर्मा व गुड्डू गुप्ता के इस पुनीत कार्य की जमकर सराहना करने लगे । वार्ड संख्या 61 ही नहीं अगल बगल के क्षेत्रों में भी किया गया राशन सामग्री का वितरण ।