विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार, दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार योजना 2020-21
रिपोर्ट:- योगी अंगद सरण
हस्तशिल्प पुरस्कार के लिये आवेदन शुरू
गोरखपुर। जनपद के समस्त हस्तशिल्पियों को अवगत कराना है कि विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार, दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार योजना विभाग द्वारा संचालित है। उत्कृष्ट कलाकृतियों के चयन हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 के लियें उक्त योजना में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
पुरस्कार हेतु पात्रता की शर्ते आवेदन की तिथि को हस्तशिल्पियों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष या इससे अधिक हो। आवेदक के पास हस्तशिल्प विकास आयुक्त (हस्तशिल्प मंत्रालय), भारत सरकार द्वारा हस्तशिल्प पहचान पत्र धारक होे, पुरस्कार हेतु प्रेषित कलाकृति हस्तशिल्पी द्वारा स्वयं बनायी गई हो, हस्तशिल्पियों को राज्य पुरस्कार एक ही बार दिया जायेगा। अतः हस्तशिल्पी अपना आवेदन पत्र कलाकृति के साथ 30 जून 2020 तक कार्यालय कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम केन्द्र ने दी है।