हमारा प्रयास कोई भूखा न रह जाय -शिव शंकर गौड़!
रिपोर्ट:- विनय मिश्रा
गोरखपुर:- समाजवादी छात्रसभा व सामाजिक शैक्षिक उत्थान परिषद के तत्वधान में महामारी कोरोना के कारण कोई दिहाड़ी मजदूर कूड़ा बीनने वाला भूखे न रह जाए जिसमें प्रयास करतें हुए प्रतिदिन 100 लोगो के लिए सयुक्त तत्वधान में वितरण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें चावल, दाल, आटा,आलू प्याज,आदि साम्रगी दिया जा रहा है जिसमें सामाजिक शैक्षिक उत्थान परिषद के प्रतिनिधि भास्कर चौधरी ने कहा कि हम सब का प्रयास है की कोई भी भूखे न रह जाए जिसकों लेकर लोगो को सुखा साम्रग्री वितरण कर रहे है ! समाजवादी छात्रसभा के निर्वतमान प्रदेश सचिव शिव शंकर गौड़ ने कहा कि यही संकल्प हम सबका है की कोई भूखे न रह जाए ! इस अवसर पर छात्रनेता राहुल गिरी,रवि रावत,अजय गौड़ आदि उपस्थित थे !