भाजपा से समर्थित प्रत्याशी बृजेश सिंह सैथवार ने वार्ड नं0 12 से किया नामांकन समर्थकों का लगा हुजूम
संतकबीरनगर
संत कबीर नगर जिला पंचायत सदस्य पद हेतु एवं भाजपा समर्थित प्रत्याशी वार्ड नंबर 12 से बृजेश सिंह सैंथवार ने अपना नामांकन समर्थकों के साथ दाखिल किया उन्होंने इस अवसर पर कहा इसके पूर्व मैं अपने ग्राम सभा थवईपार का प्रधान 10 वर्षों से रहा मैंने थवईपार को एक मॉडल ग्राम सभा बनाया इस गांव में मॉडल शौचालय और गेट का निर्माण करवाया गांव की सड़कें टूटी फूटी थी उसको आरसीसी करवाया इन सभी कार्यों को लेकर के मैं जनता के बीच में जा रहा हूं और जिस तरह से मैं अपने ग्राम सभा का विकास किया है उसी तरह से अपने जिला पंचायत वार्ड नंबर 12 का भी विकास करने का काम करूंगा इसी क्रम में उन्होंने टेमा रहमत चंगेरा मंगेरा पैली लहुरादेवा ठोका आदि ग्राम सभाओं का दौरा किया लोगों का समर्थन भी तेजी से मुझे प्राप्त हो रहा है |