ब्लाक प्रमुख बघौली व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी पंचराम गौतम का वार्ड नंबर 16 में तूफानी दौरा, दर्जनों गांव में किया भ्रमण
संत कबीर नगर
आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को ध्यान में रखते हुए ब्लाक प्रमुख बघौली व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी पंचराम गौतम जो वार्ड नंबर 16 के प्रथम दावेदार के रूप में वह आज से दर्जनों गांव में तूफानी दौरा किया इन गांव में जो भी समस्या खो जाना और उसको दूर करने का वादा किया या गांव गंगोली, माहन पार , देवा पार ,जामडीह, आदि गाँवो का तुफानी दौरा किया |
Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीनगर :ब्लाक प्रमुख बघौली व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी पंचराम...