

आंबेडकर जयंती पर सुनीता अग्रहरी ने गरीबों को राशन और मास्क बांटें
रिपोर्ट मोनू वर्मा
संतकबीरनगर:- भारत रत्न प्राप्त डा. भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती पर महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रहरी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ने गरीब बस्तियों में मजदूर गरीब परिवारों को राशन भी वितरित किया। इस मौके पर सुनीता अग्रहरी ने कहा कि बेहद विषम परिस्थितियों से जूझकर बाबा साहेब ने जो मुकाम पाया वह करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का काम करता है। कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन समतामूलक समाज के निर्माण, हाशिए पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में शामिल करने में लगाया। बाबा साहेब ने संविधान के रूप में अंग्रेजों की दासता से मुक्त हुए इस देश को नई आत्मा दी।