हर रोग के विशेषज्ञों और कुशल सर्जनों द्वारा किया जाएगा सूर्या हॉस्पिटल में ऑपरेशन
कुछ मरीजों का मुफ्त में होगा ऑपरेशन– डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी*…..
संतकबीरनगर। *शिक्षा जगत में पूरे पूर्वांचल में अपना नाम* *स्थापित कर चुके डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी अब स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा देने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट सूर्या अस्पताल की*। सूर्या हॉस्पिटल पूर्वांचल की सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों में से एक है। सूर्या संस्थान में हर विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। *वही सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय प्रताप ने कहा कि जनपद स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से काफी पिछड़ा है। गम्भीर विमारी के इलाज के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता है और खर्च भी ज्यादा होता है जिससे गरीब परिवार इलाज कराने में असमर्थ होते हैं और उनकी की जान चली जाती हैं। सूर्या अस्पताल मे मेडिकल की सभी सुविधाएं लोगों को मिल सके इस संकल्प के साथ अस्पताल का निर्माण कराया गया है। और अस्पताल जनता के समर्पित है*।।