संतकबीरनगर जिले में ई रिक्शा चालकों ने उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाते हुए प्रशासन से उत्पीड़न बन्द करने की मांग की है। जिले के ई रिक्शा चालकों ने एक सम्मेलन आयोजित कर नगर पालिका और पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद की। सम्मेलन में सैकड़ों ई रिक्शा के साथ पहुंचे चालकों ने शहर की सड़कों पर अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई और नगर पालिका व पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया। सम्मेलन में पहुंचे ई रिक्शा चालक कल्याण समिति के संरक्षक वैभव चतुर्वेदी ने ई रिक्शा चालकों की समस्याएं सुनी और मौके पर नगरपालिका ठेकेदार को फोन कर ई रिक्शा चालकों से की जा रही वसूली की रकम को कम करवाया और ई रिक्शा चालकों की अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि ई रिक्शा चालकों का उत्पीड़न और उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को सम्मान से जीने का अधिकार देश के संविधान ने दिया है। ई रिक्शा चालकों के मान सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी। कार्यकम के बाद भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी सभी ई रिक्शा चालकों के साथ सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुये