करोना के बढते प्रकोप से सदर तहसीलदार ने जारी किया गाईड लाईन तहसील परिसर में सभी को मास्क लगाना है जरूरी
संतकबीरनगर
खलीलाबाद के सदर तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने करोना के बढ़ते प्रकोप से सावधान होते हुए उन्होंने गाइडलाइन जारी किया की तहसील परिसर के कर्मचारी एवं अधिवक्ता सभी लोग मास्क को नियमित रूप से लगाएं उन्होंने यह फैसला करोना के बढ़ते स्प्रेड के कारण लिया उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में मैं जब सिद्धार्थनगर का तहसीलदार था वहां भी करोना से बचने के लिए सब को आगाह करता रहा साथ ही दिन-रात घूम घूम कर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करता रहा इसी के चलते हमको कई पुरस्कार भी मिले हैं