गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एडोकेट : पतंजलि अग्रहरी (जीएसटी /सेलटेक्स ) ने जिले के समस्त व्यापारी बंधुओं एवं आम जनमानस को दीया बधाई
संतकबीरनगर
आज 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिले के वरिष्ठ वकील जो जीएसटी एवं सेल टैक्स मे अपनी अलग पहचान बनाने के साथ वकालत करते हैं उन्होंने आज समस्त जनपद वासियों को एव व्यापारी बंधुओं को ठेकेदारों को कंस्ट्रक्शन करने वाले को एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को उन्होंने बधाई दिया उन्होंने कहा कि आज गणतंत्र दिवस का दिन है आज ही देश मेरा आजाद हुआ था आज हम लोग हंसी खुशी से इस पर्व को मनाए यही हमारी कामना है ॥ जय हिंद ॥
Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीरनगर :गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एडोकेट : पतंजलि अग्रहरी (जीएसटी...