गलत तरीके से हुये विभागीय भुगतान की रिकवरी जल्द होगी – राजेश अग्रवाल
संतकबीरनगर :
खलीलाबाद के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले तहसील कर्मचारियों का 1986 में आज से 34 वर्ष पहले गलत तरीके से कर्मचारियों में 10 लाख रुपए का भुगतान हो गया जिसको समय-समय पर ऑडिट टीम ने भी उजागर किया जिसमें 48 प्रस्तर मिले इस प्रकरण में 31 से पैसा वसूल कर लिया गया है वहीं कुछ लेखपाल और राजस्व कर्मियों का मृत्यु हो गया है अब उनके परिवार के जो उत्तराधिकारी हैं उसे वसूली की जाएगी इसके लिए नायब तहसीलदार विजय गुप्ता को नोडलअधिकारी के रूप में बनाया
गया है जिससे 20 मार्च तक सभीबाकी धनराज का कोष में जमा कराने के लिए हिदायत दी गई है
इन्सर्ट :
सदर तहसील के लंबित जन सूचना आय प्रमाण पत्र शादी अनुदान विकलांगता प्रमाण पत्र आज की पत्रावली अब तक जो तहसील में लंबित पड़ी थी उसका भी प्रमाण पत्र की सभी पत्रावली को जारी कर दिया गया है
इन्सर्टः
खलीलाबाद के बनकटिया स्थित सर्किट हाउस के लिए बनकटिया में जमीन चिन्हित कर लिया गया है उनकी प्रशासन को सौंप दी गई है लगभग डेढ़ हेक्टेयर में बनने वाले इस सर्किट हाउस में एक ईडोर ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया जाएगा जिससे वहां पर रुकने वाले अती थ खेल का भी आनंद ले सकेंगे ।