तहसीलदार राजेश अग्रवाल के निर्देश पर पुरानी तहसील मे दो मुंशी असामायिक मृत्यु पर हुई शोकसभा
संतकबीरनगर
खलीलाबाद के पुरानी तहसील में विगत दो हफ्तों के बीच में दो मुंशीयो क्रमश: राजेन्द्र एवं राम उजागिर का दिल का दौरा पड़ने से असमायिक मृत्यु हो गई इससे तहसील के वकील एवं कर्मचारी का बहुत दुखी थे इस अवसर पर खलीलाबाद के तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने शोक सभा का आयोजन कर परिजनों को ढांढस बंधाया इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधिआनंद तिवारी, वकील राणा सिंह ,ओम प्रकाश सिह एवं नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, अजय कुमार चौधरी , उदयभान राजेश चौधरी सम्पूर्णानन्द पाण्डेय रामजतन शर्मा सहित तहसील के वकील व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीरनगर :तहसीलदार राजेश अग्रवाल के निर्देश पर पुरानी तहसील मे दो मुंशी...