– किसान गोष्ठी पर किसानो मे वितरण किया गया खाद एवं पौधे
– शिवीर लगा कर लोगो का किया गया नेत्र परिक्षण
– अपना गाँव मुफ्त अस्पताल का हुआ उदघाटन
संत कबीर नगर
विश्व किसान दिवस के अवसर पर जहाँ जगह जगह पर किसान गोष्ठी और मेले का आयोजन कर किसानो को कृर्षि क्षेत्र के बारे मे तमाम जानकारिया दिया गया वही बेलहर ब्लाक के बरगदवां कला मे रिलेक्सो कम्पनी के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जहाँ किसानो को उन्नत सील खेती के बारे मे बारीक जानकारी दी गई इस दौरान वहाँ पर मौजूद किसानो को मुफ्त मे खाद एव पौधा मे नीम तुलसी और आम के पौधो का वितरण किया गया इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आये हुये किसानो का मुफ्त नेत्र परिक्षण कर उन्हे उचित जानकारिया दी गई इस दौरान अपना गाँव मुफ्त अस्पाताल का उदघाटन डाo रशीद के कर कमलो द्वारा किया गया कार्यक्रम के आयोजक एवं रिलेक्सो कम्पनी क प्रबन्धक अब्दुल्लाह खान ने बताया कि आज हमारा पूर्वान्चल कृर्षि के क्षेत्र मे काफी पिछड़ा हुआ है जिसकी वजह से वह अपने मेनहत के अनुसार अपनी लागत नही निकाल पाता है जबकी हमारे अन्य प्रदेश के किसान कृर्षि क्षेत्र मे हमसे काफी आगे है ये मेरा छोटा प्रयास है कि यहाँ के किसान भी जागरुक हो कर अपनी आर्थिक स्थिती मजबूत कर सके इस दौरान वसीउल्लाह खां , मुहम्मद फारुख खान , डा0 आसाराम , श्याम लाल, करम हुसेन , गॉव के प्रधान प्रतिनिधि हबीबुल्लाह खां गॉव और आस पास के तमाम किसान व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहै ।