“रूंगटा फाइनेंशियल” के तत्वावधान में आयोजित हुआ
बिजनेस ग्रोथ लर्निंग सेशन
संतकबीरनगर
खलीलाबाद के होटल सोनी खलीलाबाद में विभिन्न प्रोफेशन एवं विभिन्न ब्यापार जगत के पुरोधाओं ने शिरकत किया इस
कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक प्रोग्राम गणेश वंदना, स्वागत गीत एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुवा जिसमें मुंबई से आये हुवे प्रख्यात अंतराष्ट्रीय वक्ता, बिजनेस कोच (क्रेज़ी काज़िम रज़ा) जी द्वारा अपने ब्यापार या प्रोफेशन को एक उच्चतम शिखर पर ले जाने हेतु बृहद मोटिवेशन एवं एजुकेशन दिया गया इस बृहद कार्यक्रम के आयोजक *रूंगटा फाइनेंशियल के ऑनर* सौरभ रूँगटा जी ने संकल्पबद्ध तरीके विभिन्न व्यवसाय एवं अन्य प्रोफेशन के लोगों को एजुकेट एवं प्रत्येक घरों में आर्थिक संपन्नता लाने के लिए संकल्पबद्ध हुवे