*वार्ड नं 12 के प्रत्याशी बृजेश सिह सैथवार ने कई गाँवो का किया तुफानी दौरो लोगो से माँगा जनसमर्थन*
*विकास के नाम पर मांग रहा हूं जनसमर्थन*
*भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी हैं बृजेश सिंह सैंथवार*
संतकबीरनगर
वार्ड नं0 12 के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी सत्यवती सिंह पत्नी बृजेश सिंह सैंथवार का तूफानी दौरा दर्जनों गांव में चल रहा है उनके समर्थन में लोग घरों से निकलकर के उनका खुद प्रचार करने में जुटे हुए हैं इस तूफानी दौरा के बारे में वृजेश सिंह सैंथवार से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 12 जितनी भी ग्राम सभाएं हैं सारी ग्राम सभाओं में मूलभूत सुविधाओं से सिंचित किया जाएगा जिसमें नाली, खड़ंजा, गांव में मैरिज हाल शुद्ध जल के लिए आरो वृद्धा, विधवा पेंशन सहीत हर जरूरतमंद को आवास सहीत लोगों समुह रोजगार आदि सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध हूं मैंने अपने ग्राम सभा में खुद एक मॉडल गांव रूप दिया है उसी प्रकार वार्ड नंबर 12 की जितनी भी ग्राम सभाएं सभी ग्राम सभाओं में बिजली पानी सड़क शौचालय इंटरलॉकिंग सहित सारी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा इसमें हमें जनसमर्थन की विशेष जरूरत है
वार्ड नंबर 12 की समस्त सम्मानित जनता विकास के नाम पर अपना जनसमर्थन देने कृपा करे इस दौरा के अन्तर्गत चमारसन, पैली खास , गरथवलिया, रायपुर छपिया उर्फ ठोका , इनायत पुर, अहिरौली , बड़ेला , छपिया छितौना , टेमा रहमत , आदि गाँवो से भारी जन समर्थन प्राप्त हो रहा है |