विद्युत संयोजन में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर बिफरे सदर तहसीलदार
संतकबीरनगर
ग्राम भक्ता थाना महुली एक्स इन विद्युत खलीलाबाद के साथ मौके पर पहुंचे खलीलाबाद तहसीलदार राजेश अग्रवाल जिलाधिकारी महोदया के आदेश पर, मौके पर एक्स इन विद्युत राज कुमार जी ने बताया कि ग्राम के कई व्यक्ति मा प्रधान मंत्री जी पेय जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी के विद्युत संजोजन में बाधा उत्पन्न कर रहे है। तहसीलदार खलीलाबाद ने मौके पर भू मालिक विजय यादव , रंजीत यादव से वार्ता करके प्रकरण में विद्युत विभाग को सहमति दिलवाई, एक्स इन विद्युत ने तत्काल अपने कर्मचारियों से कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।