शंभू नाथ तिवारी को मिलाई यूथ आईकॉन अवार्ड
संतकबीरनगर :
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य शंभू नाथ तिवारी को नेशनल एक्सीलेंस यूथ आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है गोरखपुर में आयोजित वीरांगना संस्थाके तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं रामायण में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिलखिया के कर कमलों से प्राप्त किये जब इसकी खबर संत कबीर नगर जिले के लोगों
को पता चले तो लोगों ने शंभू नाथ तिवारी को बधाई दिया इस बधाई के क्रम में सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे, सतविंदर पाल जज्जी,भाजपा जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव राम ललित चौधरी ,डॉ विवेक खन्ना एवं संकट मोचन प्रतिष्ठान के विवेक छाबड़िया आदि दर्जनों लोगों नेशंभू नाथ तिवारी को यूथ आइकॉन बनने परबधाई दिया ।