संत कबीर नगर
खलीलाबद के सदर तहसीलदार गुरुवार को 2 घंटे मे रिकार्ड 8 लाख की वसुली करके इतिहास कायम कर दिया
बताते चले की मार्च माह जिला धिकारी के दिशा निर्देश मे चलाये जा रहे वसुली अभियान को ध्यान मे रखते हुये बडे बकायेदारो से वसूल किया जा रहा है जिससे बकायेदारो मे दहशत व्याप्त है
वही आज तहसील खलीलाबाद विद्युत देय के बड़े बाकीदार राजेंद्र प्रसाद पुत्र रामलाल काजीपुर , मगहर बकाया 3,11,576अन्य की वसूली के लिए तहसीलदार राजेश अग्रवाल अपने संग्रह अमीन संत कुमार व श्री किसुन के साथ सुबह 9 बजे पहुंचे बाकीदार के पास, मौके पर उनके भाई ने बताया कि पूरा पैसा विद्युत विभाग में जमा हो चुका, आरसी वापसी के लिए पत्र विद्युत विभाग से जारी हो जायेगा 2 दिनों में। तहसीलदार खलीलाबाद ने संग्रह अमीन को निर्देश दिया कि पत्र आते ही आरसी वापस की जाए। विद्युत के अन्य बड़े बाकीदार श्री राजेंद्र प्रसाद पुत्र श्री राम दास पाण्डे ग्राम धराइची, पोस्ट कोनी बकाया Rs 1,28,695+ अन्य के संबंध में बाकीदार ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण कनेक्शन की PD नहीं हो पाई है।मेरे विरुद्ध आरसी जारी कर दी गई। विद्युत विभाग खलीलाबाद अधिशाषी अभियंता महोदय ने विभाग की लापरवाही स्वीकार करते हुए परसो ही जिला प्रशासन को आरसी वापसी का पत्र जारी किया है।
इन्सर्ट : इससंबंध में सदर तहसीलदार राजेश अग्रवाल से पूछने पर बताया कि इस अभियान का मकसद है कि मार्च माह में जिले के जिलाधिकारी महोदया के द्वारा जो टारगेट वसुली का दिया गया था उसी के तहत कार्यवाही किया जा रहा है संग्रह अमीन लगातार वसुली मे लगे हुये है