संतकबीरनगर
खलीलाबाद के मड़या स्थित रिलायन्स होटल का लोकार्पण सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने रविवार को फिता काट कर किया
इस अवसर पर विधायक जी ने लोगो को संबोधित किया और कहा कि खलीलाबद मे इस तरह के होटल एवं रेस्टोरेन्ट खुल जाने से बाहर से आने वाले यात्रीयो लोगो को सुविधा मिलेगी नही तो लोगो ठहरने के लिए गोरखपुर जाना पड़ता था अब यह सुविधा अब खलीलाबाद मे मिलने से अपने जिले के लोगो को सुविधा मिलेगी इस अवसर पर होटल के प्रबन्धक बरकत अली ने सदर विधायक को अंगबस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और आने वाले सभी आगन्तुको का स्वागत किया इस कार्यक्रम मे अरविन्द वर्मा , आन्न्द तिवारी , विवेका नन्द वर्मा , परशुराम गुप्ता , मन्टू राय , गोरख शर्मा , साहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।