सपा एमएलसी संतोष यादव उर्फ सन्नी ने रिलायंस होटल के लोकार्पण मे लिया भाग
संतकबीरनगर
खलीलाबाद के मड़या मोहल्ले के करीब रिलायंस होटल का लोकार्पण के कार्यक्रम मे रविवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी सन्तोष यादव सन्नी भी हुये शामील उनका स्वागत होटल के प्रबन्ध क बरकत अली ,वसीयत अली व अकरम अली ने किया उन्होने कहा कि खलीलाबाद के लिए इन इस तरह के होटल की जरूरत थी आगे आने वाले समय की मांग थी इनके साथ सपा के जिलाध्यक्ष गौहर अली , रामनाथ चौरसीया , संन्त यादव सुभाष यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीरनगर :सपा एमएलसी संतोष यादव उर्फ सन्नी ने रिलायंस होटल के लोकार्पण...