समस्त जनपद वासियों को होली की हार्दिक शुभकामना :सोनिया मैडम ( शिक्षिका )
संत कबीर नगर : राजकीय इंटर कॉलेज खलीलाबाद की व्यायाम शिक्षिका सोनिया मैडममुख्य द्वारा होलिका दहन तथा होली पर्व पर लोगों को बधाई दी है, सोनिया मैडम ने कहा कि होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली का त्योहार आप सभी लोग हंसी खुशी के साथ कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव से संबंधित सरकार द्वारा गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मनाएं साथ ही साथ उन्होंने जनपद के मुस्लिम बंधु अपने संदेश में शबे बारात के अवसर पर बधाई दी हैं रंगों का त्योहार होली का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है आप सभी जनपद वासियों को इस अनुरोध के साथ कि इस त्यौहार पारदर्शिता बनाए रखते हुए अबीर व गुलाल का प्रयोग करें विशेष तौर पर इस बात का ध्यान देने की जरूरत है कि
फेस मास्क अवश्य लगाएं तथा सामाजिक दूरी 2 गज की दूरी बनाए रखें,।