समाजसेवी डॉक्टर उदय चतुर्वेदी ने दी महाशिवरात्रि की बधाई
*संतकबीरनगर। सूर्या ग्रूप के एमडी व जिले के चर्चित समाजसेवी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाए जाने वाला हिन्दू समाज का एक महापर्व है। शिवरात्रि के इस दिन लगभग पूरा भारत शिवभक्ति में लीन हो जाता है। हर भक्त भगवान शिव के चरणों में अपने आपको अर्पित कर पुण्य अर्जित करना चाहता है। कहा जाता है कि भगवान शिव जब प्रसन्न होते है तो भक्तो को अपनी दिव्य शक्ति प्रदान करते है जिससे अविद्या के अंधकार का नाश हो जाता है और भक्त अपने मनोकामना की प्राप्ति कर लेता है। डॉक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि जब से सृष्टि की रचना हुई है तब से भगवान शिव की आराधना और उनकी महिमा का गाथाओं में वर्णन किया गया है। स्वयं भगवान श्री राम व श्री कृष्ण ने भी अपने कार्यों की बाधा को दूर करने के लिए अपने इष्ट सिद्धि के लिए भगवान शिव की आराधना की और शिवजी के शरणागत हुए थे।*