गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर । शनिवार को पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन के बैनर तले हुई बैठक में10 वीं व 12 वीं के बाद अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल खुलने कि मिली आदेश पर अध्यापकों ने खुशी का इजहार किया। बैठक में पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए संगठन के द्वारा पुर्व में स्कूलों को खोले जाने की मांग को लेकर किए गए संघर्षों के देन बताई। कहा कि सरकार ने बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिया जो बधाई के पात्र है। इस मौके पर अध्यापकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाया। बैठक की अध्यक्षता रियाजुद्दीन अंसारी ने की जबकि संचालन अमित शर्मा ने किया। बैठक में पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा,बुन्दल पाण्डेय, अरविंद गुप्ता,घनश्याम वर्मा,विंध्याचल निषाद, पंकज पाण्डेय,रमेश मिश्र,विनोद उपाध्यय,राधेश्याम साहनी,सुजीत तिवारी, लालमन पटेल,मुन्ना गुप्ता,विनोद यादव,हेमंत सिंह,विजय यादव, अरुण सिंह,चंद्रप्रकाश तिवारी,समीर आलम,डी.एन.मौर्य,जय सिंह यादव,कामेश श्रीवास्तव,कपिल देव तिवारी,राजू यादव,सुनील गुप्ता,वकील अहमद, मनोज गुप्ता,नासिर हुसैन आदी मौजुद रहे।