सूर्या इंटरनेशनल ऐकडमी के शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में छात्र / छात्रओ को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
संतकबीरनगर
खलीलाबाद के सूर्य इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
सूर्या स्कूल के सीनियर सेकेंडरी की 9वी व क कक्षा 10 वी का वार्षिक परीक्षा परिणाम आज आने परउसमें से जो छात्र अपने कक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक पानी वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर के सम्मानित किया गया
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कोवीड काल में छात्र / छात्राए ऑन लाईन अपना शिक्षा पूरा किएसाथ ही विगत 2 माह से बच्चों की स्कूली शिक्षा शुरू हुई इस छोटे से अवधि में बच्चों ने अपने अपने कक्षा में अच्छा मार्क लाया इसके लिए उनके अभिभावक और उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दिया वही स्कूल की निवेश का सविता चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके हौसला अफजाई के लिए उन लोगों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया इस कार्यक्रम का शुरुआत सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद एवं दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप सेअशोक चौबे नितेश द्विवेदी राजकुमार गौड़ अविनाश श्रीवास्तव खुर्शीद फातिमा गरिमा उपाध्याय अर्चना त्रिपाठी पिंकी अग्रहरी प्रतिमा श्रीवास्तव सहित स्कूल के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीरनगर :सूर्या इंटरनेशनल ऐकडमी के शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में छात्र / छात्रओ...