संतकबीरनगर :
*जिला अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने सूर्या कैम्पस पहुच कर दिलाई सदस्यता*
– *सदस्यता ग्रहण करने के बाद व्यापारी नेताओं ने डॉ उदय का फूल माला पहनाते हुए किया जोरदार स्वागत*
संतकबीरनगर- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लगातार पूरे जनपद में अभियान चलाकर लोगों को व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण करा रहे हैं। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की टीम सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज और सूर्या हॉस्पिटल पहुंची निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी से मुलाकात करते हुए जिला अध्यक्ष पुष्कर चौधरी के नेतृत्व में डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इसके बाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने अपनी टीम के साथ डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि जिले के चर्चित समाजसेवी दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी जिले के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के सराहनीय कार्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की टीम आज सूर्य कैंपस पहुंची डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण कराते हुए व्यापार मंडल की टीम पूरे के साथ सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज और सूर्य हॉस्पिटल का निरीक्षण किया बेहतर कार्यों को देखने के बाद व्यापार मंडल की टीम ने डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को बधाई देते हुए फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने कहा कि डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के व्यापार मंडल में आने से जहां संगठन को एक बेहतर मजबूती मिलेगी वहीं संगठन व्यापारियों के हित की लड़ाई बेहतर तरीके से लड़ने का काम करेगी। कार्यक्रम के दौरान श्रीधर अग्रहरी, कपीश अग्रहरी,सतीश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मंगल वर्मा, सुनील अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे।