संतकबीरनगर।
कबीर की धरती पर आम जनमानस के बीच ऐतिहासिक ब्राँण्ड के रूप मे स्थापित सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी की गुरूवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से हुई शिष्टाचार मुलाकात जिले के विकास मे मील का पत्थर साबित होगी। डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जहां पिछले 8 महीनों से लगातार समाज के दबे कुचले, गरीब तबके और जरूरतमंद वर्ग के दर्द की पीड़ा का मरहम बन कर जिले को संवारने का प्रयास किया है वहीं जिले की तेज तर्रार जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शासकीय नीतियों के तहत जिले का चतुर्दिक विकास करने का खाका तैयार किया है। समाजसेवा का आईकान जब ब्यूरोक्रेसी के सजग प्रहरी से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचा तो डीएम कार्यालय की रौनक देखते बन रही थी। दरअसल डा उदय प्रताप चतुर्वेदी अपनी पत्नी एवं सूर्या की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को कबीर के धरती की संजीवनी सूर्या हाॅस्पिटल के 25 फरवरी को आयोजित उद्घाटन समारोह मे शिरकत करने के लिए आमंत्रित करने पहुंचे थे। चर्चा है कि दोनो दिग्गज हस्तियों की मुलाकात कबीर की धरती के भविष्य मे चार चांद लगाएगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सूर्या हाॅस्पिटल की स्थापना को इस जिले के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र का सबसे बडा स्तंभ बताते हुए उद्घाटन समारोह मे शामिल रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सूर्या के व्यवस्थापक एवं टीम उदय के घोषित जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के दावेदार बलराम यादव और युवा समाजसेवी दानिश खान भी मौजूद रहे।