सूर्या परिसर मे कोरोना से बचाव के लिए लगाया पाँच सेनेटाइजर मशीन
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर:- कोरोना से बचाव के लिए वैश्विक स्तर पर चल रही जद्दोजहद के बीच सूर्या इण्टरनेशनल संस्थान ने अपने छात्र छात्राओं और अभिभावकों के लिए राहत भरा संदेश दिया है। संस्थान के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाते हुए परिसर को कोरोना कवच से आच्छादित करने का बीड़ा उठाया है। बुधवार को मैनेजमेंट द्वारा कैंपस की सुरक्षा के लिए मँगाई गई 5 सेनेटाइजर मशीनों को सूर्या परिवार द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संस्थान को समर्पित किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और असिस्टेंट डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से पूजन किया। इन मशीनों के द्वारा समूचे कैंपस को 24 घंटे सेनेटराइज रखने की व्यवस्था की गई है। कैंपस के गेट पर प्रवेश के दौरान ही छात्र-छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं और अभिभावकों के साथ ही अन्य प्रवेशार्थियों को भी इन अत्याधुनिक सेनेटाइजर मशीनों की छत्र छाया से गुजरना पड़ेगा। कोरोना कवच से लैस होने वाले इस इकलौते शैक्षणिक संस्थान ने अपने इस ऐतिहासिक प्रयास से बच्चों और उनके अभिभावकों की चिन्ताओं को काफी हद तक कम करने का प्रयास किया है। एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि पहले चरण मे अभी पांच सेनेटाइजर मशीनें मंगाई गई हैं। जल्द ही और मशीनें मंगवा कर संस्थान को पूर्ण रूप से कोरोना कवच से लैस कर दिया जाएगा। डा चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया छात्र छात्राओं के शैक्षणिक कैरियर को संवारने के साथ ही बच्चों के स्वास्थ और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उनकी है। ऐसे मे सिर्फ कोरोना ही नही बल्कि किसी भी संकट मे अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए सूर्या संस्थान चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। असिस्टेंट एमडी सविता चतुर्वेदी ने कहा कि इसके आलावा संस्थान मे प्रवेश करने सभी छात्र छात्राओं के साथ ही अन्य लोगों मे भी समय समय पर मास्क और सेनेटाइजर का भी वितरण किया जाता रहेगा। उन्होनें दावा किया कि अपने सुरक्षात्मक संसाधनों की बदौलत सूर्या संस्थान का हर सदस्य कोरोना को हराने मे कामयाब होगा। इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, चिंतामणि उपाध्याय, बलराम यादव, शरद त्रिपाठी, दानिश खान, सौरभ सिंह, नितेश द्विवेदी, सुभाष तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।