Nसूर्य इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी प्रथम प्रवेश परीक्षा मे छात्राओं ने दिखाया उत्साह
संतकबीरनगर
सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी प्रथम प्रवेश परीक्षा 09 मार्च को आयोजित किया गया जिसमे छात्र छात्राओं का भीड़ लग गया ,स्कूल के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में इस परीक्षा का आयोजन किया गया सूर्य की प्रबंध निर्देशिका डॉक्टर सविता चतुर्वेदी एवं डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बच्चों से जाकर के परिचय प्राप्त किया |उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम 10 मार्च को दोपहर 12:00 बजे सूचना पट पर लगा दी जाएगी इस प्रवेश परीक्षा में 487 छात्रों ने भाग लिया है अगला प्रेवश परीक्षा21 मार्च को आयोजित की जाएगी इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय बलराम यादव डा० चिंतामणि आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे |
Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीरनगर :सूर्य इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी प्रथम प्रवेश परीक्षा मे छात्राओं ने दिखाया...