जनपद के सिख समुदाय ने गरीबो एवं असहायो को कराएगा भोजन, डीएम से मांगी इजाजत
संत कबीर नगर के गुरुद्वारा कमेटी ने लिया फैसला
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर:- करोना महामारी से देश में जारी लॉकडाउन की वजह से गरीब मजबूर हैं,बीते 21 दिन का लॉकडाउन देश के लिए घातक साबित हुआ। लेकिन पुनः 03 मई तक लॉकडाउन बढ़ने की वजह से गरीबों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।
जिसको देखते हुए नगर पालिक क्षेत्र के सिख समुदाय के वरिष्ठ जनों के प्रितपाल सिंह ने जिला कलेक्टर से मिलकर अनुमति मांगा है कि कल से लगातार गरीबों को स्वादिष्ट भोजन कराया जाएगा, और ये सिलसिला लॉकडाउन खत्म होने तक चलेगा सरदार हरिमेंद्र सिंह रोमी ने बताया कि वैसे तो गुरुद्वारे में हमेशा ही निस्वार्थ भावना से सेवा की जाती है। लेकिन इस समय देश में विकट परिस्थिति है, जिसमें प्रत्येक जनपद वासी को इसमें सहयोग करने की जरूरत है। इसलिए वह लॉकडाउन में गुरुद्वारे में खाना बनवाने में सहयोग कर रही