देश के प्रधानमंत्री को सभी की है चिन्ता ,लाॅकडाउन का निर्णय सही – डा० उदय प्रताप चतुर्वेदी
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर। समाजसेवी व सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाॅकडाउन को आगे बढ़ाने का प्रयास सराहनीय है। भारत में 21 दिन के लाॅकडाउन का ही परिणाम है कि महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे भारत में इस महामारी को तेजी से पैर पसारते नहीं देखा गया, जिसके कारण देश में मृत्यु दर बाकी देशों की तुलना में अंत्यत कम रहा। इस सकारात्मक प्रयोग को देखकर अगले 3 मई तक की लाॅकडाउन में वृद्धि एक सही कदम है। लाॅकडाउन के समाप्त होने के बाद भी हमें आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिए गय निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। हमें दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते रहना होगा।